उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: ब्लास्टिंग पर तत्काल रोक, सुरक्षा दीवार निर्माण के निर्देश, खतीखान में मकानों में दरार की सूचना पर एसडीएम नवाजिश खालिक ने किया निरीक्षण…

हल्द्वानी: जमरानी बांध परियोजना के अन्तर्गत आने वाले राजस्व गांव पनिया मेहता के तोक खतीखान में स्थित सात मकानों में दरारें आने की सूचना पर जिलाधिकारी वंदना ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी नवाजिश खालिक के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया। टीम ने मौके पर पहुंचकर मकानों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कुछ मकानों में दरारें पाई गईं। भू-वैज्ञानिक कामिनी बिष्ट ने गहन परीक्षण के बाद सुझाव दिया कि दरारों के कारणों का सटीक आकलन करने के लिए शीघ्र ही भूकंप मापी यंत्र (सिस्मोग्राफ) लगाया जाना आवश्यक है। समिति ने इस सुझाव पर तत्काल अमल करते हुए शुक्रवार तक सिस्मोग्राफ लगाने का निर्णय लिया है।इस दौरान निर्णय लिया गया कि जब तक सिस्मोग्राफ स्थापित नहीं हो जाता, क्षेत्र में किसी भी प्रकार की ब्लास्टिंग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। परियोजना प्रबंधक हिमांशु पंत को निर्देश दिए गए कि वह सिस्मोग्राफ की स्थापना तक सभी विस्फोटक गतिविधियों को तत्काल रोकें। इसके साथ ही संभावित खतरे को देखते हुए गांव में सुरक्षा दीवार निर्माण की योजना को भी जल्द लागू करने को कहा गया है। निरीक्षण के दौरान जमरानी बांध परियोजना के अधिकारी, भू-वैज्ञानिक एवं अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।







