उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- क्षतिग्रस्त इलेक्ट्रिक रेलवे लाइन का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम मनीष कुमार सिंह
Haldwani news पिछले तीन दिनों से लगातार हुई भारी बारिश के चलते गौला नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था, जिसके चलते इलेक्ट्रिक लाइन के पास काफी भू कटाव भी हो गया था और इलेक्ट्रिक लाइन का पोल भी पूरी तरह से झुक गया था, जिसे रेलवे द्वारा कल हटा भी लिया गया था, और सभी ट्रेनें डीजल इंजन की चल रही थी, मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह ने अधीनस्थ अधिकारी के साथ आज भू कटाव वाली जगह का निरीक्षण किया है।
उन्होंने बताया कि रेलवे की इलेक्ट्रिक लाइन के पास काफी हिस्सा भू कटाव में चला गया है, क्योंकि गौला नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था, फिलहाल इस संबंध में एक रिपोर्ट डीएम नैनीताल को भेजी जाएगी, जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों से बातचीत कर भू कटाव वाले हिस्से को सुरक्षित रखने के लिए आपदा या किसी अन्य मद से सुरक्षा दीवार बनाई जाएगी, ताकि भविष्य में भू कटाव का खतरा ना बन सके और रेलवे की इलेक्ट्रिक लाइन पूरी तरह सुरक्षित रह सके।