उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- पोलिंग पार्टियों के मूवमेंट को लेकर आरटीओ ने वाहन स्वामियों को दिए निर्देश
17 अप्रैल और 18 अप्रैल को पोलिंग पार्टियों के मूवमेंट के लिए 16 अप्रैल एवं 17 अप्रैल को सामान्य लोक सभा निर्वाचन हेतु टैक्सी/मैक्सी व बसों को इलेक्शन ड्यूटी के लिए अधिग्रहण कर बुलाया गया है ।
आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि सभी वाहन स्वामियों को सूचित किया गया है। उन्होंने बताया कि वाहन स्वामियों को नोडल परिवहन कार्यालय द्वारा बुलाए गए स्थान-समय पर एम०बी इंटर कॉलेज ग्राउंड में सुबह 8 बजे पहुँचना सुनिश्चित करेंगे ।
सख्त निर्देश देते हुए बताया कि ऐसा करने में त्रुटि न हो अन्यथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं में कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी जिसकी संपूर्ण जिमेदारी वाहन स्वामी होगी । इसके साथ ही परमिट व लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही भी प्रारंभ कर दी जाएगी ।