उत्तराखण्ड
रुड़की: मास्टरमाइंड बेटी ने पति और देवर के साथ मिलकर उड़ाए पिता के घर से 60 लाख

हरिद्वार: रुड़की के अम्बर तालाब क्षेत्र में 10 अप्रैल को हुई 60 लाख रुपये की बड़ी चोरी का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। गंगनहर पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें सबसे चौंकाने वाला नाम खुद पीड़ित की बेटी का है। पुलिस जांच में सामने आया कि बेटी ने अपने पति और देवर के साथ मिलकर इस पूरी वारदात की साजिश रची थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पीड़ित की बेटी ने पहले अपने पहले पति से तलाक लिया था और कुछ साल पहले एक जिम ट्रेनर से शादी की थी। उसका दूसरा पति भारी कर्ज में डूबा हुआ था। कर्ज चुकाने और जल्दी पैसे कमाने की चाह में दंपती ने चोरी की योजना बनाई।
महिला को जानकारी थी कि उसके पिता ने हाल ही में एक गोदाम बेचा है और उनके पास नकद और कीमती सामान है। इसी जानकारी के आधार पर उन्होंने पिता के घर को ही निशाना बनाया। महिला के पति के भाई यानी देवर ने भी चोरी में सहयोग किया।
10 अप्रैल को तीनों आरोपियों ने मिलकर पिता के घर से करीब 60 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी की ज्वेलरी और सप्लीमेंट के डिब्बे चोरी किए थे। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की, तो कई तकनीकी सुरागों और गुप्त जानकारी के आधार पर आरोपियों की पहचान हुई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की पूरी रकम और सामान बरामद कर लिया है। एसएसपी डोभाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह गिरोह पहले भी ऐसी किसी वारदात में शामिल रहा है।
यह घटना रुड़की ही नहीं, पूरे हरिद्वार जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों को इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा कि एक बेटी अपने ही पिता के घर चोरी कर सकती है। वहीं, पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना भी हो रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने घरों की सुरक्षा को मजबूत करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।







