उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: नरीमन चौराहे पर सड़क हादसा, CPU कर्मी की सूझबूझ से घायलों को मिली समय पर मदद

हल्द्वानी: काठगोदाम में सायं नरीमन चौराहे पर एक तेज रफ्तार थार वाहन (UK04AN 8600) ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार सीमा और पंकज, निवासी आवास विकास, गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के दौरान मौके पर मौजूद सीपीयू हॉक मोबाइल में तैनात कांस्टेबल रोहित सिंह ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए दोनों घायलों को पास से गुजर रहे एक ऑटो में बैठाकर प्राथमिक उपचार हेतु नजदीकी चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस कर्मी की तत्परता से समय पर इलाज शुरू हो सका, जिससे घायलों की स्थिति में सुधार आया है। स्थानीय लोगों और घायलों के परिजनों ने कांस्टेबल रोहित सिंह की त्वरित कार्यवाही और मानवता पूर्ण व्यवहार के लिए आभार व्यक्त किया।







