उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : इंदिरा नगर में खुलेआम बिक रही प्रतिबंधित दवाइयां और इंजेक्शन,ड्रग्स विभाग ने एक मेडिकल स्टोर सील करके की खानापूर्ति…
हल्द्वानी में ड्रग्स विभाग ने आज बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में प्रतिबंधित दवाइयों और इंजेक्शनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। हालांकि यह अभियान खानापूर्ति जैसा ही दिखाई दिया, ड्रग्स विभाग की टीम ने पांच मेडिकल स्टोर्स में चेकिंग की, जबकि एक मेडिकल स्टोर में मानक से अधिक प्रतिबंधित दवाइयां पाई गईं। इस पर दवाइयों के बिल मंगवाए गए हैं और मेडिकल स्टोर को सील करने की तैयारी है।चेकिंग के दौरान मीडिया के सवालों से विभागीय अधिकारी बचते नजर आए। स्थानीय ड्रग्स इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि आईजी कुमाऊं और स्वास्थ्य सचिव के निर्देश पर संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई की गई।लेकिन मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ क्या ठोस कार्रवाई होगी, इस पर विभाग ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। लंबे समय से इंदिरा नगर, बनभूलपुरा और शहर के कई इलाकों में प्रतिबंधित दवाइयों व इंजेक्शनों की खुलेआम बिक्री होती रही है, लेकिन विभाग पर सिर्फ खानापूर्ति करने के आरोप लगते रहे हैं।



