उत्तराखण्ड
उत्तराखंड- लोक सेवा आयोग को मिली UKSSSC की 23 परीक्षाओं की जिम्मेदारी
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि 9 सितंबर को हुई कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार यूकेएसएसएससी की 23 परीक्षाओं के आयोजन का कार्यदायित्व उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग को सौंप दिया गया है।
जिसको लेकर लोक सेवा आयोग द्वारा युद्ध स्तर पर विभिन्न कार्यवाहियां प्रारम्भ कर दी गयी हैं। दरअसल, 10 सितम्बर को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग एवं यूकेएसएसएससी के अधिकारियों की आहूत बैठक में स्थिति का जायजा लिया गया था। साथ ही यह भी मंथन किया गया कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित की जा रही परीक्षाओं को बाधित किये बगैर उनके साथ-साथ उक्त 23 परीक्षाओं को भी त्वरित गति से शुचितापूर्वक ढंग से समानान्तर तौर पर सम्पादित किया जाए। जिसके बाद 12 सितम्बर को लोक सेवा आयोग की बैठक में गहन विचारोपरान्त कई निर्णय लिए गए हैं।