उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- शौर्य दिवस पर सेना के पराक्रम और वीरता को किया याद
Haldwani news शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा, उत्तराखंड को वीरों की भूमि ऐसी ही नहीं कहा जाता, उत्तराखंड का सैन्य इतिहास वीरता और पराक्रम के असंख्य किस्से खुद में समेटे हुए है। कारगिल शौर्य दिवस के अवसर पर आज़ कारगिल शहीद जवानों को याद किया गया, शहीद पार्क में शहीद स्तंभ पर पूर्व सैनिको, जिले के तमाम अधिकारियो ने पुष्प अर्पित करते शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की,
इस मौके पर पूर्व सैनिको ने कहा की कारगिल युद्ध में नैनीताल जिले के पांच वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश का मान बढ़ाया था। यही नही कुमाऊं एवं गढ़वाल रेजीमेंट के वीर सेनानी हमारे गौरव हैं और भारतीय सेना के बलिदान एवं उनकी सेवाओं को कभी भुलाया नही जा सकता। मौके पर शहीदों के परिजन भी भावुक हुए, उन्होंने कहा कि उनकी व्यक्तिगत और पारिवारिक क्षति को तो पूरा नहीं किया जा सकता लेकिन उन्हें गर्व इस बात का है कि उनके परिजनों ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया…