Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- विजय दिवस के मौके पर कारगिल शहीदों को किया याद…

हल्द्वानी में आज कारगिल विजय दिवस के मौके पर नैनीताल रोड स्थित शहीद पार्क में कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई, जिला सैनिक कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में हल्द्वानी मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत समेत बड़ी संख्या में सेना के पूर्व अधिकारी और जवान मौजूद रहे,

इस दौरान कारगिल का युद्ध लड़ चुके भूतपूर्व सैनिकों ने कहा कारगिल युद्ध एक अदम्य साहस भरा युद्ध था, जिसमें भारतीय सेना ने दुश्मनों को खदेड़ने का काम किया। कारगिल युद्ध में नैनीताल जिले से पांच जवान शहीद हुए हैं, जिनकी शहादत पर आज उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान कारगिल शहीदों की वीरांगनाए भी मौजूद रहीं, जिन्होंने नम आंखों से शहीदों के बलिदान को याद किया।

वही कार्यक्रम में मौजूद हल्द्वानी मेयर जोगेंद्र रौतेला ने कहा सेना के इस बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता और जिस साहस का परिचय देते हुए भारतीय सेना ने कारगिल की लड़ाई जीती, उसे हमेशा याद किया जाएगा।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]