Connect with us

उत्तराखण्ड

रानीखेत- दो दिवसीय ओपन टेनिस कुमाऊं कप 2024 का समापन

हल्द्वानी ने टीम चैम्पियनशिप जीती, जबकि 60+ डबल्स ईवेंट का खिताब हेम कुमार पांडेय(हल्द्वानी) व अजय एलहेंस (नैनीताल) ने जीता।
रानीखेत ओपन टेनिस कुमाऊं कप 2024 का आयोजन पहली बार जनपद अल्मोड़ा के पर्वतीय पर्यटन स्थल रानीखेत शहर के रानीखेत क्लब में फल्डलाइट युक्त नवनिर्मित खूबसूरत सिंथेटिक टेनिस कोर्ट में किया गया। दो दिन चली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन आर्मी के जेसीओ कर्नल प्रभाकर गुप्ता (मिलैट्री हास्पिटल) व राजकीय स्नातकोत्तर कालेज रानीखेत के प्राचार्य पुष्पेश पांडेय ने संयुक्त रूप से किया। पांच टीमों की इस प्रतियोगिता में सर्व प्रथम लीग मैच में द सेवन वंडरस् हल्द्वानी ने 18 प्वाइंट लेकर पहला स्थान , 16 प्वाइंट के साथ रामनगर टाईगरस् दूसरे, 12 प्वाइंट के साथ नैनी पीक, नैनीताल तीसरे, 10 प्वाइंट लेकर हिमालयन स्पोर्टस विलेज रूद्रपुर चौथे व 8 प्वाइंट लेकर रानीखेत गुलदार पांचवे स्थान पर रही।

प्वाइंट्स के आधार पर टीम चैम्पियनशिप फाइनल हल्द्वानी व रामनगर के बीच खेला गया। फाइनल मैच में हल्द्वानी के रजत कुमार सती व तनुज सनवाल की जोड़ी ने पहले मैच में रामनगर के ललित मोहन जोशी व नमित तिवारी को 6-4 से, दूसरे मैच में मानस तिवारी व सुमित तिवारी रामनगर ने हल्द्वानी के हेम कुमार पांडेय व मोहित जगाती को 6-1 से व अंतिम निर्णायक मैच में सहर्ष पांडेय व अक्षय साह हल्द्वानी की जोड़ी ने रामनगर के मुदित जगाती व गोतम जोशी को एकतरफा मुकाबले में 6-0 से हराकर टीम चैम्पियनशिप का खिताब हल्द्वानी को दिलवाया। प्रतियोगिता के दूसरे ईवेंट 60+ डबल्स के फाइनल मैच में हल्द्वानी के हेम कुमार पांडेय व अजय एलहेंस नैनीताल ने नैनीताल के ब्रिज मोहन सिंह बिष्ट व राघवेन्द्र साह को 6-0 के बड़े अन्तर से हराते हुए खिताब जीता।

रामनगर टीम चैम्पियनशिप में उपविजेता रही। मानस तिवारी को कुमांऊ क्षेत्र का उदीयमान टेनिस खिलाड़ी घोषित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अथिति अमित कुमार (आईपीएस) आईजी एसएसबी व कमांडेंट केआरसी (कार्यवाहक) कर्नल विक्रम जीत सिंह रहे, ऊनके द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान सभी खिलाड़ियों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया गया। सुमित गोयल वर्तमान में उपाध्यक्ष, उत्तराखंड टेनिस एशोसियेशन, देहरादून व टूर्नामेंट डायरेक्टर, रानीखेत ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2024 ने बताया कि रानीखेत क्लब में विभिन्न स्थानों पर अंग्रेजों के जमाने के पांच टेनिस कोर्ट मरम्मत के अभाव में खराब पड़े हैं यदि उत्तराखंड सरकार इनकी मरम्मत में रूचि लेती है तो यहाँ पर भी विश्व स्तरीय टेनिस प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर किया जा सकता है, जिससे निश्चित ही पर्यटक नगरी रानीखेत को इसका बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। प्रतियोगिता में अन्य गणमान्य अथिति प्रैफेसर अनिल जोशी((रिटायर्ड), गोविंद सिंह बिष्ट (पूर्व हाकी खिलाड़ी), जीवन सिंह क्वारवी, प्रभात मेहरा व दर्शकों ने मैच का खूब आनन्द लिया।
अंत में संयुक्त रूप से सचिव गौरव पांडेय व अरविंद साह ने प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु सभी का आभार व्यक्त किया।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]