उत्तराखण्ड
रामनगर- खनन माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर किया पथराव, जबरन छुड़ा ले गए अवैध खनन में जप्त दो वाहन…
नैनीताल जिले के रामनगर कोसी नदी में अवैध खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर कुछ खनन माफियाओं द्वारा दबंगई दिखाते हुए जमकर पथराव कर दिया गया, इतना ही नहीं खनन माफियाओं द्वारा वन विभाग द्वारा अवैध खनन में कब्जे में लिए गए दो वाहनों को भी जबरन छुड़ा लिया गया, मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि कोसी नदी के बंजारी प्रथम गेट पर अवैध खनन रोकने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर गई थी उन्होंने बताया कि वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया है कि मौके पर चार अज्ञात लोगों द्वारा वन विभाग की टीम पर जमकर पथराव कर दिया गया जिसमें विभाग का सरकारी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा वाहन में मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई कोतवाल ने बताया कि खनन माफियाओं द्वारा वन विभाग की टीम द्वारा अवैध खनन में पकड़े गए दो वाहनों जबरन छुड़ा लिया गया और यह वाहन खनन माफिया अपने साथ ले गए उन्होंने बताया कि इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है।