उत्तराखण्ड
हरिद्वार- जिला कारागार में होली का रंगारंग आयोजन, कैदियों ने खेली फूलों की होली, जमकर थिरके…
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में होली का उत्सव पूरे जोश और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला कारागार हरिद्वार में भी होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कैदियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।जेल अधीक्षक मनोज आर्य के नेतृत्व में श्री अखंड परशुराम अखाड़े के तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य कैदियों को समाज के करीब लाना और उनके भीतर सकारात्मक बदलाव लाना था।कार्यक्रम के दौरान कैदियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, भजन संध्या का आनंद लिया और फूलों की होली खेली। माहौल एकदम परिवार जैसा बना रहा, जिससे कैदियों के चेहरे पर खुशी झलकने लगी।जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने कहा, “होली प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का पर्व है। इस कार्यक्रम के जरिए हमने कोशिश की है कि कैदियों को घर जैसा माहौल मिले और वे इस खुशी का हिस्सा बन सकें। बीते साल शुरू की गई इस पहल को इस बार भी सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया गया है। कैदी अब खुद को अकेला महसूस न करें, यही हमारी मंशा है।”श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा, “होली भाईचारे का पर्व है और समाज का हर वर्ग इस खुशी का हकदार है। जेल में होली मिलन का आयोजन इसी सोच के साथ किया गया है ताकि कैदी अपनी गलतियों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने की प्रेरणा ले सकें।”कार्यक्रम के अंत में कैदियों ने फूलों की होली खेली, जिससे जेल परिसर रंग-बिरंगे फूलों से गुलजार हो गया। इस अनोखे आयोजन ने न सिर्फ कैदियों के मनोबल को बढ़ाया, बल्कि जेल प्रशासन की इस पहल को भी खूब सराहना मिली।




