उत्तराखण्ड
प्रदेश का युवा मनाएगा संकल्प दिवस, सीएम और पीएम के जन्मदिन को लेकर भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश तिवारी ने कही यह बात
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का जन्मदिन संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश तिवारी ने बताया कि 16 सितंबर को राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन को संकल्प दिवस के रूप में भाजपा कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में संकल्प दिवस के रूप में मनाएंगे, साथ ही 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के तहत मनाया जाएगा।
जिसमें प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा में युवा मोर्चा 17 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी, 18, 19, 20 सितम्बर को पूरे प्रदेश में प्रबुद्धजनों की गोष्ठी का आयोजन, 20 और 21 सितम्बर को स्वच्छता अभियान, 22 और 23 सितम्बर को टीवी मुक्त भारत अभियान, 24 सितंबर को प्रत्येक वैक्सीन सेंटरों में बूस्टर डोस लगवाने के लिए जागृति अभियान, 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम तथा पूरे प्रदेश के प्रत्येक बूथ में प्रधानमंत्री की मन की बात का कार्यक्रम 26,27,28 सितम्बर को पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण कार्यक्रम जिसमें पीपल के वृक्ष लगाए जाएंगे।
29 सितम्बर को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर जिसमें अनेक गरीब लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा व्यवस्था की जाएगी, 30 सितम्बर को विविधता में एकता कार्यक्रम जिसमें भारत की विविधता में एकता की झलक दिखे ऐसे कार्यक्रम, 01 अक्टूबर को वोकल फ़ॉर लोकल के स्टॉल लगाकर प्रचार प्रसार करना, 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम पूरे प्रदेश में किए जाएंगे। जिसे पूरे प्रदेश के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रत्येक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर मनाएंगे।