उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: बाबा साहेब जयंती को लेकर बैठक आयोजित, भव्य आयोजन की तैयारी शुरू

हल्द्वानी: बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में राजेंद्र नगर, वार्ड 12 स्थित पूर्व पार्षद राधा आर्या और विनोद कुमार (पिन्नू) के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में 6 अप्रैल को प्रस्तावित संविधान सम्मान यात्रा और 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती को बड़े पैमाने पर मनाने की रणनीति बनाई गई। इस दौरान सभी उपस्थित लोगों और अंबेडकर समिति के पदाधिकारियों ने जयंती को भव्य रूप से मनाने का संकल्प लिया।मुख्य संयोजक दीप दर्शन, संरक्षक दीपक चनियाल, महासचिव दिनेश आर्य,सहसंयोजक वीरेंद्र टम्टा, विनोद कुमार बौद्ध, सह संरक्षक आर पी गंगोला, सह संरक्षक विनोद कुमार पिन्नू, हरीश सिंनौली, सूरज प्रकाश, मनोज कुमार मन्नू, राजा, प्रीति, हर्षिता, नीतिन, बल्लू, नीतु, निशु, अन्नू, राहुल, कोमल, अनिल कुमार, सुरेश कुमार, चंद्र देवी, हैप्पी, अभिषेक, लकी राजपूत, निधि, मीना, गंगा राम, नवीन प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।बैठक में यह तय किया गया कि 6 अप्रैल को संविधान सम्मान यात्रा पूरे शहर में निकाली जाएगी, जिससे संविधान के मूल्यों और बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। वहीं, 14 अप्रैल को भव्य जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शहरभर से लोग शामिल होंगे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बाबा साहेब के संघर्ष, विचारधारा और संविधान निर्माण में उनकी अहम भूमिका को याद कर नई पीढ़ी को प्रेरित करना है।







