उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में मंडी बाईपास में चला विशेष सफाई अभियान, पौधारोपण की तैयारी
हल्द्वानी: नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में रविवार को नगर निगम की टीम ने मंडी बाईपास क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया। लंबे समय से क्षेत्र में गंदगी की शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त स्वयं सफाई कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुँचीं और अभियान की निगरानी की।
ऋचा सिंह ने बताया कि मंडी बाईपास क्षेत्र को पूरी तरह से साफ-सुथरा कर दिया गया है। इसके बाद इस क्षेत्र में पौधारोपण कर हरियाली बढ़ाने की योजना है ताकि पर्यावरण संतुलन के साथ-साथ सुंदरता भी बनी रहे।





