उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- सीएम धामी की प्रशंसा करते हुए UCC पर बोले प्रवीण तोगड़िया
हल्द्वानी पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया ने उत्तराखंड सरकार द्वारा आज विधानसभा में पेश किए गए यूसीसी बिल का पुरजोर तरीके से समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रशंसा की है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा एक देश के अंदर दो कानून नहीं होने चाहिए। मजहब और शरीयत के हिसाब से देश के अंदर अलग कानून होना दूसरा पाकिस्तान निर्माण करने जैसा है। यूसीसी के आधार पर दूसरा पाकिस्तान ना खड़ा हो यह प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने सुनिश्चित किया है।
वही लव जिहाद के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हिंदुओं की बेटियों को सुरक्षित रखना होगा। लव जिहाद के खिलाफ कड़े कानून होने चाहिए। 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा उन्होंने जनता के दिल का चुनाव पहले ही जीत लिया है। ऐसे में चुनाव लड़ने की बात सामने ही नहीं आती, लोगों का दिल जितना बड़ी बात होती है, वहीं उन्होंने भव्य राम मंदिर निर्माण पर आंदोलनकारियो के बलिदान को याद किया और कहा अब मथुरा में भी प्रभु श्री कृष्ण का भव्य मंदिर बनेगा