उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: इंदिरा प्रियदर्शिनी महाविद्यालय में पीपीटी प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

हल्द्वानी। इंदिरा प्रियदर्शिनी स्नातकोत्तर एवं वाणिज्य महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा स्नातकोत्तर छात्राओं के लिए पीपीटी प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुमुद राणा (चतुर्थ सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान, इशिका पांडे ने द्वितीय स्थान, तथा उमा भट्ट एवं आकांक्षा कोहली (तृतीय सेमेस्टर) ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में एमबीपीजी कॉलेज की प्रो. नीलोफर अख्तर (अंग्रेजी विभाग) तथा महिला महाविद्यालय के डॉ. विवेक कुमार (वनस्पति विज्ञान विभाग) शामिल रहे।प्रतियोगिता के उपरांत प्रो. नीलोफर अख्तर ने फेमिनिज्म क्रिटिसिज्म पर व्याख्यान दिया, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने प्रश्न भी पूछे।कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ. विभा पांडे ने किया, जबकि डॉ. कुलदीप रस्तोगी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. टी.वी. सिंह, डॉ. विजय कुमार मेहता, अन्य प्राध्यापक एवं स्नातक एवं स्नातकोत्तर की छात्राएं उपस्थित रहीं।







