उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: पंचायत चुनाव का दूसरा चरण संपन्न, कंट्रोल रूम में पहुंच रही पोलिंग पार्टियां
हल्द्वानी: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। हल्द्वानी विकासखंड के तहत कुल 197 मतदान केंद्रों से पोलिंग पार्टियां क्रमशः एचएन इंटर कॉलेज स्थित कंट्रोल रूम पहुंच रही हैं। यहां पोस्टल बॉक्स को नियमानुसार स्ट्रांग रूम में जमा कराया जा रहा है।
इस पूरी प्रक्रिया का निरीक्षण एडीएम प्रशासन विवेक राय और एसडीएम राहुल शाह द्वारा किया गया। अधिकारियों ने बताया कि कुछ मतदान केंद्रों पर शाम 5 बजे के बाद भी मतदाताओं की भीड़ बनी रही। ऐसे में वोटिंग पर्ची देखकर ही लोगों को मतदान केंद्रों के भीतर प्रवेश दिया गया और उन्हें मतदान का अवसर प्रदान किया गया।
भीड़ के चलते कई पोलिंग कर्मचारी अभी तक कंट्रोल रूम नहीं पहुंच पाए हैं, जो देर रात तक पहुंचने की संभावना है। सभी पोस्टल बैलेट बॉक्स को सुरक्षित रूप से सील बंद स्ट्रांग रूम में रखा जा रहा है। 31 जुलाई को मतगणना के दिन स्ट्रांग रूम को खोला जाएगा, जिसके बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।





