उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- कंट्रोल रूम पहुंचने लगी पोलिंग पार्टियां, मतदान प्रतिशत पर बोली डीएम वंदना
नैनीताल लोकसभा सीट पर चुनाव संपन्न हो चुके हैं। अगर नैनीताल जनपद में पोलिंग प्रतिशत की बात की जाए तो पिछले 2019 लोकसभा चुनाव से इस बार के लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत कम हुआ है। जिले की डीएम एवं निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने बताया 59.10 प्रतिशत रहा है। अभी सभी विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों आ रही है, जिनके फॉर्मेट से भी मिलान किया जाएगा और उसके बाद सुबह फाइनल वोटिंग प्रतिशत दिया जाएगा।
कंट्रोल रूम में सभी पोलिंग स्टेशनों से कर्मचारी आ रहे हैं और अपने ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को स्ट्रांग रूम में जमा करवाएंगे, इसके बाद उनको सील कर दिया जाएगा, जो कि कंट्रोल रूम की निगरानी में रहेगा और 24 घंटे वहां पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। कंट्रोल रूम में निर्वाचन विभाग की अनुमति के बाद सीसीटीवी कैमरे को देख सकते हैं। पोलिंग प्रतिशत कम होने पर डीएम नैनीताल ने चिंता भी जताई है, उन्होंने कहा कि इस संबंध में अध्ययन किया जाएगा कि आखिर किन कारणों से वोटिंग प्रतिशत कम रही, जबकि निर्वाचन की टीम द्वारा लगातार लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा था, इस पर भी चर्चा की जाएगी।