उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: पहलगाम आतंकी हमले के बाद अलर्ट मोड में पुलिस, चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी

हल्द्वानी: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे उत्तराखंड में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर नैनीताल जिले में भी पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद मीणा के नेतृत्व में जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है।
नैनीताल जिले के हर चौक-चौराहे, बस अड्डों, पर्यटन स्थलों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में गहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना व चौकी प्रभारी, और पुलिस बल फील्ड में सक्रिय रूप से तैनात हैं। संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके।
पुलिस प्रशासन द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि वे शांति बनाए रखें, सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने कहा कि “जनसुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।” पर्यटन सीजन के चलते नैनीताल में बाहरी पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में पुलिस की सक्रियता और सतर्कता आम जनमानस में सुरक्षा की भावना को मजबूत कर रही है।







