उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : झपटमारी करने वाले दो बदमाश आकाश और अजीम को पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार…
एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टी.सी. का अपराधियों को साफ संदेश- यदि स्वयं अपराध नहीं छोड़ोगे तो हर हालत में जाना होगा जेल
की घटना का सफल अनावरण, घटना को अन्जाम देने वाले 02 अभियुक्तों को हल्द्वानी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर धर दबोचा
गिरफ्तार अभियुक्तों का पूर्व का भी है आपराधिक इतिहास
➡️ नशे की लत में युवा कर रहे हैं अपराध ।
जन-जन को जागरूक होने की जरूरत – एसएसपी नैनीताल
अवगत है कि दिनांक  30.10.2025  को वादी ललित सिंह भण्डारी पुत्र स्व0 दरपान सिंह भण्डारी उम्र - 61 वर्ष निवासी ग्राम – ढूनामानी थाना- मुनस्यारी जिला पिथौरागढ  द्वारा थाना हल्द्वानी में तहरीर दी गयी कि दिनांक 30/10/2025 को जम्मू से पिथौरागढ के लिये जा रहा था जब मैं रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी पर उतरकर  समय लगभग प्रातः 6:30 नैनीताल तिराहे के पास जा रहा था तो अचानक 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरी जेब से मोबाइल और 25000 रू. छीनकर भाग गये।  
  उक्त के संबंध में थाना हल्द्वानी पर एफआईआर नं0 367/2025 धारा 3(5)/304 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया ।
  *लूटपाट की उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु श्री मंजूनाथ टी0सी0, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा संज्ञान* लेते हुए *श्री मनोज कुमार कत्याल, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी को निर्देशित* किया ,निर्देशों के अनुपालन के क्रम  में *श्री अमर चन्द शर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी* द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। 
उक्त गठित टीम द्वारा दिनांक 31.10.2025 को *नगरपालिका ग्राउण्ड हल्द्वानी के अन्दर मंच के पीछे सीढ़ियों के पास से 02 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छीना हुआ माल बरामद* किया गया । 
 गिरफ्तार किए गए अभियुक्तगण बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी है ,जिनका पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें  पूर्व में लूट, एनडीपीएस और अवैध शस्त्र जैसे गंभीर अपराध उक्त अभियुक्त गण के विरुद्ध दर्ज है। 
 पूछताछ में अभियुक्त गणों  द्वारा यह भी बताया गया कि वे नशे की जद में जाने के कारण अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अपराध करते हैं।नाम पता अभियुक्तगण –
1- आकाश कुमार पुत्र स्व0 विरेन्द्र कुमार निवासी कालिका कालोनी चौफुला चौराहा दमुवाढूंगा थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल उम्र 28 वर्ष
2- अजीम अली पुत्र स्व0 नवाब अली निवासी गोलागेट वार्ड न0 14 टनकपुर रोड जवाहर नगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 27 वर्ष।
बरामद माल – मोबाईल POCO कम्पनी व 2740/- रूपये
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण –
👉 अजीम अली पुत्र स्व0 नवाब अली 1-एफआईआर न0 534/21 धारा 392/411 भादवि चलानी थाना हल्द्वानी 2- एफआईआर न0 342/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना हल्द्वानी 3- एफआईआर न0 293/23 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना बनभूलपुरा
👉 आकाश कुमार पुत्र स्व0 विरेन्द्र कुमार 1-एफआईआर न0 92/25 धारा 8/21एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना हल्द्वानी
एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम के उत्साह वर्धन हेतु ₹500 का नगद इनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस टीम –
- उ0नि0 अनिल कुमार – चौकी प्रभारी भोटिया पडाव
 2.हे0कानि0 इसरार नवी
 3.कानि0 दिनेश नगरकोटी – कोतवाली हल्द्वानी
 4.कानि0 अनिल गिरी – कोतवाली हल्द्वानी
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 


 
																						
 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
									 
																							 
									 
																							


 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						