Connect with us

उत्तराखण्ड

कालाढूंगी : जुआं खेलते इन 5 जुवारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

वादी- उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह राणा – कोतवाली कालाढूंगी जनपद नैनीताल

गिरफ्तार अभियुक्तगण :

(1) किशन बिष्ट पुत्र चनर सिंह निवासी ग्राम नाथुनगर कोटाबाग कोतवाली कालाढूंगी जनपद नैनीताल उम्र 38 वर्ष,

(2) अमर सिह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम आवलाकोट कोटाबाग कोतवाली कालाढूंगी जनपद नैनीताल उम्र 32 वर्ष,

(3) भारत चन्द्र पुत्र जगदीश चन्द्र निवासी ग्राम गिन्तीगाँव कोटाबाग कोतवाली कालाढूंगी जनपद नैनीताल उम्र 30 वर्ष,

(4) गौरव सिंह नगरकोटी पुत्र शिवराज सिंह नगरकोटी निवासी ग्राम हरिपुर रूपसिंह कोटाबाग कोतवाली कालाढूंगी जनपद नैनीताल उम्र 30 वर्ष,

(5) भारत पुत्र बच्चीराम निवासी ग्राम गिन्तीगाँव कोटाबाग कोतवाली कालाढूंगी जनपद नैनीताल उम्र 30 वर्ष

फरार अभियुक्त गणः

(1) दीपू नेगी पुत्र राजेन्द्र सिह नेगी निवासी नौदा कोटाबाग
(2) पप्पू रजवार पुत्र ईश्वर सिंह निवासी नाथुपुर
(3) 2-3 अन्य फरार

सक्षिप्त विवरण:-

       श्रीमान प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, द्वारा जनपद नैनीताल में द्वारा आगामी आने वाले दीपावली पर्व के दृष्टिगत नशा तस्करी व जुआ खेलने वालो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकार रामनगर महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक - कालाढूंगी अरूण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था/ कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व सार्वजनिक स्थानो पर जुआ खेलने वालो के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर कोटाबाग क्षेत्र नौदा चौराहे  के पास आम के पेड़ के नीचे से अभियुक्त गण उपरोक्त को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के विरूद्ध कोतवाली कालाढूंगी में FIR NO. 115/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

बरामदगी का विवरणः

(1) कुल 16500/- रूपये ,घटना स्थल से बरामद व
(2) एक प्लास्टिक का कट्टा व 52 ताश के पत्ते

गिरफ्तारी टीम:-
1-उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिह राणा चौकी प्रभारी कोटाबाग
2-कानि0 ललित बिष्ट
3-कानि0 प्रकाश बडाल
4-कानि0 दशरथ राणा

                 
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]