Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी : STF के जवान और स्थानीय व्यक्ति पर फायर झोंकने वाला आरोपी सुंदर को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

कल शाम ओखलकांडा थाना खनस्यू क्षेत्र में चरस तथा वन्यजीवों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध एसटीएफ की कार्यवाही की दौरान तस्करों को शक होने पर उनके द्वारा फायर झोंक दिया गया, जिसमें एक एसटीएफ का जवान तथा एक अन्य साथी जो ऑपरेशन में संयोजक बनकर गया था, को छर्रे लग गए थे, जो छर्रे एसटीएफ के ड्राइवर कांस्टेबल भूपेंद्र मर्तोलिया को लगे वह काफी बड़े थे जो सीने तथा पेट में घुस गए थे।

तत्काल जनपद पुलिस की सभी टीमें CO, SHO, SO तथा अन्य अधिकारी भी एकत्रित हो गए। SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 स्वयं भी मौके पर मौजूद रहे, पीएचक्यू के सारे आला अधिकारी डीजीपी महोदय,आईजी लॉ एंड ऑर्डर, आईजी कुमाऊं महोदया सभी पल पल की अपडेट ले रहे थे।

रात को ही SSP STF भी पहुंच गए थे। रात्रि में ही कृष्णा अस्पताल में घायल जवान की इमरजेंसी सर्जरी हुई, सर्जरी काफी मेजर थी क्योंकि छर्रे पेट में घुस चुके थे। सर्जरी अच्छी हुई है अभी रिकवरी का टाइम है।

  कांस्टेबल भूपेंद्र मार्तोलिया को आज दोपहर वेंटिलेटर से हटा दिया गया है। वह सतर्क, होश में और अपनी स्थिति पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। वह अच्छी तरह बोल पा रहे हैं। बाकी, डॉक्टरों के आकलन के अनुसार, उनकी हालत में सुधार होना चाहिए। डॉक्टर और अस्पताल के कर्मचारी उन पर कड़ी नज़र रख रहे हैं और उन्हें सर्वोत्तम संभव उपचार दे रहे हैं। स्थानीय पुलिस और एसटीएफ टीम के सदस्य हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए अस्पताल में मौजूद हैं। उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक हो जाएँगे।

STF तथा नैनीताल पुलिस द्वारा फायरिंग की घटना में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तारी-

  गत दिवस थाना खनस्यू क्षेत्र में सूचना पर गई STF टीम पर फायरिंग करने वाले बदमाश को STF/ नैनीताल पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान गिरफ्तार किया गया है।

  आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 द्वारा घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी के कड़े निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में गत रात्रि से ही जनपद पुलिस तथा STF की टीम द्वारा लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी।

मामले में STF/ पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान आरोपी सुंदर  सिंह पुत्र राम सिंह गोलडारातेला रीठा साहिब जनपद चंपावत उम्र 31 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। , अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

SSP STF श्री नवनीत के नेतृत्व में अन्य आरोपी की खोजबीन/ गिरफ्तारी हेतु STF तथा नैनीताल पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से वृहद अभियान चलाया जा रहा है।

 *SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0* ने कड़े शब्दों में कहा कि अपराधी की जगह सिर्फ जेल में है, कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]