उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : दमुवाढुंगा में फायरिंग करने वाले दूसरे बदमाश मनीष को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
दिनांक 13.11.25 को थाना काठगोदाम में वादी मुकदमा कृष्ण राम कोहली निवासी दामुवाढूंगा ने काठगोदाम थाने में तहरीर दी कि दिनांक 9.11.25 की रात्रि में उनके कोहली बार में दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके कर्मचारियों के ऊपर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किया गया। वादी की तहरीर के आधार पर थाना काठगोदाम में एफ आई नंबर 146 /25 धारा 109 (1) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसमें पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए प्रकाश में आए अभियुक्त विरेन्द्र सिंह बिष्ट को पूर्व में गिरफ्तार किया गया है।
प्रकरण में वांछित चल रहे अन्य अभियुक्त मनीष कुमार उर्फ मिंटू पुत्र स्व० मोहन लाल निवासी हरिपुर गांगू, दमुआदूंगा काठगोदाम जनपद नैनीताल को भी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम
▫️उप निरीक्षक अरुण सिंह राणा
▫️कांस्टेबल भानु प्रताप





