Connect with us

उत्तराखण्ड

लालकुआं : नशीले इंजेक्शन के साथ एक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध नशीले पदार्थ की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध अभियान प्रचलित है । इसी क्रम में श्री प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी महोदय हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में श्री बृजमोहन सिंह राणा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआ के नेतृत्व में अधीनस्थ पुलिस बल को ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर टीम का गठन किया गया जिसमें व0उ0नि0 दीपक बिष्ट द्वारा मय हमराही टीम के सुभाष नगर बेरियर के सामने चैकिंग के दौरान अभियुक्त विनोद शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा निवासी कफ्फूर फार्म , मोतीनगर कोतवाली लालकुआ नैनीताल उम्र 30 वर्ष को अवैध नशीले इन्जेक्सन 25 Buprenorphin Injection व 25 AVIL Injection के साथ गिरफ्तार किया गया व गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा उक्त नशीले इन्जेक्सन को रिच्छा बहेडी से एक व्यक्ति जिसका नाम पता नामालुम मो0न0 9119755867 से लाना बताया है । जिसके आधार पर अभियोग में धारा 29 एनडीपीएस एक्ट बनाम रिच्छा बहेडी से एक व्यक्ति जिसका नाम पता नामालुम मो0न0 9119755867 की बढ़ोत्तरी की गयी है। अभियुक्त पूर्व में भी 02 बार स्मैक के मामले में कोतवाली हल्द्वानी से जेल जा चुका है । को गिरफ्तार कर जुर्म नारकोटिक अधिनियम FIR N0- 216/25 धारा 8/22/29 एन0डी0पी0एस0 अधि0 बनाम विनोद शर्मा उपरोक्त पंजीकृत कराया गया है ।पुलिस टीमः- 01- व0उ0नि0 श्री दीपक बिष्ट02- उ0नि0 वन्दना चौहान03- हे0का0 चालक सुखजिन्दर सिंह04- का0802 ना0पु0 आनन्दपूरी05- का0358 ना0पु0 प्रहलाद सिंह06- का0443 ना0पु0 कमल बिष्ट

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]