उत्तराखण्ड
पिथौरागढ़- भरभराकर गिरी पूरी पहाड़ी, आप भी दिल दहलाने वाले वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग, बाल बाल बचे यात्री…
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला और चीन सीमा को जोड़ने वाली तवाघाट-लिपुलेख सड़क पर गर्बाधार के पास दोबारा चट्टान दरक गई। भारी चट्टान दरकने से वहां पहुंचे आदि कैलाश यात्रियों के तीसरे दल समेत कई लोगों ने भागकर जान बचाई। बाद में यात्रियों को सुरक्षित धारचूला लाया गया। बीआरओ की ओर से तवाघाट-लिपुलेख सड़क पर चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए चार दिन पूर्व किए गए विस्फोट के कारण धारचूला से करीब 40 किमी ऊपर गर्बाधार के पास चट्टान दरक गई।
इससे आदि कैलाश और उच्च हिमालयी क्षेत्र को जाने वाले सैकड़ों पर्यटक और यात्री धारचूला में ही फंस गए। इस सड़क को रविवार शाम पैदल आवागमन के लिए खोल दिया गया था। तब उम्मीद थी कि सोमवार को सड़क खुल जाएगी और आवागमन सुचारु होगा। सड़क खुलने की सूचना पर सोमवार को आदि कैलाश के साथ ही ग्रामीण और पर्यटक आगे की यात्रा पर रवाना हुए। वह दोपहर जैसे ही गर्बाधार से आगे रवाना होने वाले थे अचानक फिर से भारी चट्टान दरक गई। चट्टानों के दरकने से पूरे क्षेत्र में धूल का गुबार उठा। लोगों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। खुलने के कुछ ही मिनट बाद फिर से सड़क बंद हो गई।