उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : अल्मोड़ा में टू व्हीलर टैक्सी और सिटी बस संचालन को मिली अनुमति, अल्मोड़ा परिवहन प्राधिकरण की बैठक में कमिश्नर दीपक रावत ने दिए यह निर्देश…
सर्किट हाउस काठगोदाम में आज कुमाऊं कमिश्नर एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने अल्मोड़ा परिवहन प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें विभाग और परिवहन प्राधिकरण से जुड़े सदस्य शामिल रहे बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई,इस दौरान कमिश्नर दीपक रावत ने कहा लंबे समय से परिवहन प्राधिकरण की बैठक होनी थी इसमें कई सारे विषय पर सुझाव उनको मिले हैं, अल्मोड़ा में टू व्हीलर टैक्सी को अनुमति दी गई है लेकिन उनके लिए रूट निर्धारित किया गया है क्योंकि शहर का घनत्व इस प्रकार का है कि यहां पर टूरिस्ट कई जगहों पर जाना चाहते हैं लेकिन वहां पर चार पहिया वाहन नहीं जा पा रहे हैं ऐसे में वहां पर दो पहिया टैक्सी को अनुमति दी गई है अल्मोड़ा में कलेक्ट्रेट तक सिटी बस चलाने की अनुमति दी गई है सभी निजी सवारी बसों के अंदर ई-टिकटिंग को अनिवार्य किया जाएगा कुछ परमिट पर बस चलाई जाएगी जिसमें मुख्य रूप से ख़ैरना,रानीखेत,अल्मोड़ा जहां पर अनुमति दी गई है, वही 27 सड़के जो विभाग द्वारा काटी गई है जिनको आरटीओ,पीडब्ल्यूडी और पुलिस की एनओसी मिलने के बाद बसे चलाने की अनुमति दी गई है, वहीं केमू की कई बसों को रोड पर चलने का समान अवसर नहीं मिल पाता है ऐसे में उन्होंने केमू प्रबंधन को बसों का संचालन ठीक तरह से करने के निर्देश दिए हैं।