उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : महिला फुटबॉल मैच में हरियाणा के बाद उड़ीसा ने भी हासिल की जीत…
हल्द्वानी में नेशनल गेम के मद्देनजर आज शहर के मिनी स्टेडियम में महिला फुटबॉल मैच के दो मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला हरियाणा और तमिलनाडु के बीच खेला गया। दूसरा मुकाबला सिक्किम और उड़ीसा के बीच खेला गया। पहले मुकाबले में हरियाणा ने 7 गोल किए। वहीं तमिलनाडु का खाता भी नहीं खुल पाया। पहले हाफ में हरियाणा ने 2 गोल किए, वहीं दूसरे हाफ में हरियाणा ने 5 गोल कर दिए। हरियाणा ने कुल 7 गोल कर यह मुकाबला अपने नाम किया। हरियाणा के लिए 2 गोल जर्सी नंबर 07 कप्तान संजू ने किए, जर्सी नंबर 10 पूजा ने 03 गोल किए, यह मुकाबला बड़ा रोमांचक रहा, हरियाणा की जीत से पूरा स्टेडियम झूम उठा। वही दूसरा मुकाबला सिक्किम और उड़ीसा के बीच खेला गया जिसमें सिक्किम सिर्फ 01 गोल कर पाई वही उड़ीसा ने 05 गोल किए। दूसरा मुकाबला सिक्किम और उड़ीसा के बीच खेला गया जिसमें सिक्किम सिर्फ 01 गोल कर पाई वही उड़ीसा ने 05 गोल किए। उड़ीसा के लिए 03 गोल मालती मुंडा ने किए, जबकि 02 गोल जबामनी टुडु ने किए। फुटबॉल के मैदान को देखकर खिलाड़ियों ने कहा कि उन्हें शायद ही ऐसा मैदान नेशनल गेम्स में खेलने को मिला हो उन्होंने कहा कि यहां सारी व्यवस्थाएं बहुत ही शानदार हैं।