उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: पेट्रोल पंप पर सरेआम गुंडागर्दी, नशे में धुत युवक ने विकलांग कर्मचारी को बेरहमी से पीटा (वीडियो)
हल्द्वानी: नैनीताल रोड स्थित गुरु नानक पेट्रोल पंप पर सरेआम गुंडागर्दी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नशे में धुत एक युवक ने पेट्रोल पंप में हवा भरने वाले विकलांग कर्मचारी को दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीट दिया। मारपीट की यह पूरी घटना पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी युवक किसी बात को लेकर पहले कर्मचारी से उलझा और फिर अचानक उस पर हमला कर दिया। आरोपी ने कर्मचारी की गर्दन पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर पीड़ित को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया।
घायल कर्मचारी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। घटना के बाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। वहीं, पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
एसोसिएशन का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामला हल्द्वानी कोतवाली के भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र का है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर जांच शुरू कर दी है।





