उत्तराखण्ड
कांग्रेस आलाकमान ने एक बार फिर रणजीत रावत पर जताया भरोसा, तो रणजीत ने कहा विधानसभा का जीतना है रण।
उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं सल्ट के पूर्व विधायक रणजीत रावत को कांग्रेस आलाकमान ने कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस पार्टी ने अपना नया प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह तो चुनाव संचालन समिति की कमान पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत को सौंपी गई है।
साथ ही चार अन्य कार्यकारी अध्यक्षों में सल्ट के पूर्व विधायक रणजीत रावत को पार्टी ने कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। रणजीत रावत का लंबा राजनीतिक अनुभव और कुशल प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए रणजीत रावत को कांग्रेस आलाकमान ने कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी से नवाजा है।
रणजीत रावत सल्ट से दो बार कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं,पूर्व की हरीश रावत सरकार में रणजीत रावत मुख्यमंत्री हरीश रावत के औद्योगिक सलाहकार हुआ करते थे साथ ही प्रदेश के अंदर उनकी एक अलग धमक थी नौकरशाही हो या सरकार चलाने की बात दोनों ही कार्य को वह पूरी निपुणता के साथ किया करते थे रणजीत रावत वर्तमान समय में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष के तौर पर संगठन को मजबूत करने के साथ ही राज्य सरकार की विफल नीतियों के खिलाफ पहाड़ से लेकर मैदान तक आवाज बुलंद कर रहे है। कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद रणजीत रावत ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने मुझ पर जो भरोसा जताया हैं, उस भरोसे पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।
मुझ जैसे साधारण ग़रीब किसान परिवार से आने वाले व्यक्ति को उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बनाने से कार्यकर्ताओ का भी आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ेगा, रणजीत रावत ने कहना है की मैं कांग्रेस पार्टी का सच्चा और समर्पित सिपाही हूँ, हाईकमान ने जो ज़िम्मेदारी मुझे दी है, उसका अक्षरशः पालन किया जाएगा, रामनगर व सल्ट की देवतुल्य जनता को दण्डवत प्रणाम, आपका प्यार, विस्वास एवं आशीर्वाद ने ही मुझे यहाँ तक पहुँचने की शक्ति दी है।
आपका आशीर्वाद सदैव साथ रहे मै विश्वास दिलाता हूँ, आपकी प्रत्येक आशा के साथ साथ पुरे प्रदेश की ज़िम्मेदारी जिस भरोसे से मुझे सौंपी गई है उस भरोसे पर “मनसा वाचा कर्मणा” से पूर्णतः खरा उतरने की कोशिश करूँगा…