उत्तराखण्ड
कोविड की तीसरी लहर को लेकर डॉक्टर हो रहें हैं प्रशिक्षित, होगी बच्चों की सुरक्षा…
कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा बच्चो की सुरक्षा के निर्देश दिए गए है। बच्चों की सुरक्षा के लिए कुमाऊं मंडल के सरकारी चिकित्सालयों में कार्यरत बाल रोग विशेषज्ञों तथा स्टाफ नर्सो को कोविड बच्चों के उपचार का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जानकारी देते हुए बाल रोग विभाग की एसोशिएट प्रोफेसर डा0 रितु रखोलिया ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के लिए डॉ0 सुशीला तीवारी राजकीय चिकित्सालय के बाल रोग विभाग की तैयारियां पूरी कर ली गई है। बाल रोग विभाग द्वारा सम्पूर्ण कुमाऊ के सरकारी चिकित्सालयों के बाल रोग विशेषज्ञों को विगत 14 जून से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें अभी तक 03 चिकित्सक रुद्रपुर चिकित्सालय एवं 01 काशीपुर चिकित्सालय से हैं।
चिकित्सकों को कोविड के गंभीर बच्चों के उपचार के अलावा वेन्टीलेटर, वाई पेप, हाईफलो नोजल केन्यूला सी-पंप व अन्य उपकरण का संचालन तथा नवतात शिशुओं को कोविड हो जाने पर दी जाने वाली औषधियां तथा ईलाज के दौरान ऑक्सीजन की मात्रा का निर्धारण आदि से संबधित का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसके अलावा कुमाऊँ मंडल के राजकीय चिकित्सालयों में कार्यरत ऐसी स्टाफ नर्सेज जो बाल रोग विभाग व एन0आई0सी0यू0 में कार्यरत है उनको भी 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही साथ स्टाफ नर्सेज कोे भी आई0सी0यू0 तथा एन0आई0सी0यू0 में भी ले जा कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। क्योकि किसी भी रोगी के उपचार में स्टाफ नर्सेज की एक अहम भूमिका होती है। स्टाफ नर्सेज को वेंटीलेटर, वाई पेप, ऑक्सीजन का प्रबंधन कैसे किया जाये तथा अन्य उपचार से संबधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है।