उत्तराखण्ड
दहेज में कार की मांग कर रहे ससुरालियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, जानिए पूरा मामला।
हल्द्वानी में महिला ने अपने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस ने महिला की गुहार पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है, पीड़िता महिला दमुवाढूंगा की रहने वाली ने कहा उसकी शादी जनवरी 2019 में मेरठ के रहने वाले किशोर पालीवाल के साथ हुआ थी।
विवाह के बाद उसके मायके वालों ने अपनी क्षमता के अनुसार दहेज दिया था, लेकिन ससुरालियों ने पीड़िता से कुछ समय के बाद बैंक के खाते में दो लाख व अन्य जेवरात कब्जे में ले लिए, साथ ही ससुराल वालों ने कार की डिमांड कर दी, ऐसे में पीड़िता के मायके वालों ने अपनी असमर्थता जता दी।
पीड़िता का यह आरोप है कि गर्भवती होने पर उसके ससुराल वालों ने जब उसका गर्भपात करा दिया, इतना ही नहीं पीड़िता ने अपने ससुर पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जब पीड़िता ने इसकी शिकायत अपनी परिवार वालों से की, तो उसके परिवार वालों ने ससुराल पक्ष को पचास हजार रूपये दिए, लेकिन ससुराल वाले कार की डिमांड पर अड़े रहे।
पीड़िता द्वारा यह आरोप लगाया गया है, कि पति व उसके ससुर मायके में आकर परिवार के लोगों को डरा धमका रहे हैं, साथ ही महिला सेल से केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति किशोर पालीवाल, ससुर हरीश पालीवाल, ननद लक्ष्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।