उत्तराखण्ड
नैनीताल : जलभराव की समस्या पर प्रशासन सख्त, एसडीएम ने निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश…
नैनीताल। विगत दिनों मल्लीताल मस्जिद और तल्लीताल बाजार क्षेत्र में हुई भारी जलभराव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम नैनीताल नवाजिश खलीक ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के साथ संयुक्त रूप से क्षेत्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई स्थानों पर नाले एवं नालियों पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे जल निकासी बाधित हो रही है। इस कारण बरसात के समय क्षेत्र में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
एसडीएम खलीक ने मौके पर ही संबंधित दुकानदारों को निर्देशित किया कि वे तत्काल प्रभाव से अपने-अपने प्रतिष्ठानों से अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा उनके विरुद्ध नियमानुसार अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम ने साफ किया कि जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन गंभीर है और इस दिशा में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।





