उत्तराखण्ड
प्रदेश की भाजपा सरकार के ख़िलाफ यूथ कांग्रेस उतरी सड़को पर…
हल्द्वानी में यूथ कांग्रेस ने एक बार फिर से सरकार के खिलाफ पेट्रोल-डीजल बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, काले कृषि कानून एवं हाल के जासूसी कांड पर केंद्र सरकार के खिलाफ आज हल्ला बोलते हुए तिकोनिया चौराहा से लेकर एसडीएम कोर्ट तक घोड़ा बुग्गी की यात्रा निकाली और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के नेतृत्व में यह यात्रा निकाली गई।
जिसमें यूथ कांग्रेस के तमाम बड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे इस दौरान यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर का कहना है कि केंद्र की सरकार लगातार महंगाई बेरोजगारी को रोकने में नाकाम साबित हुई है। तो वही काले कृषि कानून एवं जासूसी कांड से सरकार की पोल खुल गई है। जिसका कांग्रेस पार्टी हमेशा से विरोध कर रही है।
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर का कहना है कि देश की सरकार महंगाई पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की बजाय कांग्रेसी नेताओं और पत्रकारों की जासूसी में लगी हुई है। इसका कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही है वहीं उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस और आज इसी विरोध स्वरूप यूथ कांग्रेस ने घोड़ा बुग्गी यात्रा आयोजित की है, जिसके माध्यम से सरकार को यह बताया जा रहा है, कि हालात अगर नहीं सुधरी तो यूथ कांग्रेस आगे और भी उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगी जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।