उत्तराखण्ड
हल्द्वानी – आरटीओ के निर्देश पर ऑटो, टैम्पो व ई-रिक्शा के विरुद्ध चलाया गया व्यापक चैकिंग अभियान…
परिवहन विभाग ने चलाया ऑटो, टैम्पो व ई-रिक्शा के विरुद्ध व्यापक चैकिंग अभियान
हल्द्वानी में 149 वाहनों के चालान एवं 44 वाहन सीज
परिवहन विभाग द्वारा दिनांक 31.07.2024 को मोटरयान अधिनियम 1988 एवं सपतित केन्द्रीय नियमावली 1989 के विभिन्न प्रावधानों के उल्लंघन में संचालित ऑटो, टैम्पो एवं ई-रिक्शा के विरुद्ध विभिन्न रूटों पर व्यापक चैकिंग अभियान संचालित करते हुये 82 ऑटो, 20 टैम्पो व 25 ई-रिक्शा एवं 22 अन्य सहित कुल 149 वाहनों के चालान किये गये तथा 44 वाहनों को बंद किया गया।
बिना फिटनेस 69 वाहन, बिना टैक्स 76 वाहन, बिना परमिट 25 वाहन, ओवरलोडिंग में 8. बिना बीमा 68, बिना डीएल 48, बिना प्रदूषण 28 वाहनों, 01 नो पार्किंग में वाहन पार्क करने, 12 परमिट से भिन्न मार्ग पर संचालन करने, 02 अनधिकृत अल्ट्रेशन, 03 वाहन संचालन के दौरान मोबाईल पर बात करने के अभियान में चालान किये गये। इसके अतिरिक्त 14 अन्य अभियोगों में वाहनों के चालान किये गये। सभी प्रवर्तन अधिकारियों को निरन्तर ऑटो व अन्य थी व्हीलर वाहनों की सघन चैकिंग करने एवं नियमों के विपरीत संचालित वाहनों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। अभियान में परिवहन विभाग के 01 एआरटीओ, 05 परिवहन कर अधिकारी तथा बाईक स्क्वायड के उप निरीक्षक सम्मिलित थे।