Connect with us

उत्तराखण्ड

देहरादून- खनन निदेशक के निर्देश पर अवैध खनन और भण्डारण की रोकथाम को लेकर की गई कार्रवाई

खनन निदेशक राजपाल लेघा के निर्देशों के क्रम में कार्रवाई की है। अवैध खनन, भण्डारण एवं परिवहन की रोकथाम के लिए उच्चाधिकारियो से प्राप्त निर्देशो के क्रम में नवीन सिंह जिला खान अधिकारी देहरादून के नेतृत्व में भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग जनपद देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा जनपद देहरादून के तहसील विकासनगर के ग्राम कैंचीवाला, अब्दुल्लापुर, करीमपुर व सेन्ट्रल होपटाउन क्षेत्रान्तर्गत स्वीकृत / संचालित स्टोन क्रेशर व स्क्रीनिंग प्लान्ट का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान प्लान्ट परिसर में भण्डारित उपखनिज की मात्रा एवं ई-रवन्ना पोर्टल पर उपलब्ध उपखनिज की मात्रा में भिन्नता होने के कारण क्रमशः मै० एन०एस० डवलपर्स पर कुल रू0 44,07,060/- (रू० चौवालीस लाख सात हजार साठ मात्र), मै० देव भूमि स्टोन क्रेशर कुल रू0 9,08,410/- (रू० नौ लाख आठ हजार चार सौ दस मात्र), पछवादून स्टोन क्रेशर रू0 13,09,052/- (रू0 तेरह लाख नौ हजार बावन मात्र), श्री बालाजी स्टोन एग्रीगगेट्स कुल रू० 13,08,796/- (रू० तेरह लाख आठ हजार सात सौ छियानन्नबे मात्र), ए०आर०के० एसोसिएट रू० 32,34,905/- (रू० बतीस लाख चौतीस हजार नौ सौ पॉच मात्र) तथा मै० सांई स्क्रीनिंग प्लान्ट रू० 26,75,912/- (रू० छबीस लाख पिचहत्तर हजार नौ सौ बारह मात्र) इस प्रकार उक्त स्टोन क्रेशरो / स्क्रीनिंग प्लान्टो पर कुल रू0 1,38,44,135/- (रू० एक करोड अडतीस लाख चौवालीस हजार एक सौ पैतीस मात्र) की धनराशि का जुर्माना लगाया गया है। टीम में श्री राहुल नेगी खान निरीक्षक, कुमारी शबीना नाज सर्वेक्षक, श्री कुमेर सलाल, श्री योगेश सिंह रावत सहायक खनिज पर्यवेक्षक, अनुसेवक श्री आशीष गुप्ता आदि मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त श्री ऐवर्थ्य शाह के नेतृत्व में निदेशालय स्तर पर गठित प्रर्वतन दल एवं जनपद की टीम द्वारा भी जनपद के विभिन्न क्षेत्रो में छापेमारी की गयी है, जिसमें अवैध खनन / परिवहन में लिप्त 07 वाहनो को सीज किया गया है।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]