उत्तराखण्ड
चमोली – डीएम के निर्देश पर नगर पालिका गोपेश्वर ने अवैध रूप से संचालित मांस की दुकानों को किया सील
चमोली जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद चमोली गोपेश्वर ने अवैध रूप से संचालित मांस की दुकानों को सील कर दिया गया है। डीएम ने बताया चमोली को नगर पालिका परिषद चमोली – गोपेश्वर द्वारा गोपेश्वर बाजार में अवैध रूप से संचालित मांस की दुकान के सम्बन्ध में पत्र लिखा गया, जिसमें लिखा गया था कि मुख्यमंत्री जन समर्पण पोर्टल में दिनांक-27.09.2024 को शिकायतकर्ता रवि झिक्वाण, नगर अध्यक्ष, विश्व हिन्दू परिषद् के द्वारा अवगत्त किया गया है कि गोपेश्वर बाजार में पोस्ट आफिस के नजदीक तथा इन्टर कालेज गेट के सामने बिना लाईसेंस अवैध रूप से मीट की दुकानों का संचालन किये जाने की शिकायत की गई है। आपके आदेशों के कम में आज दिनांक-03.10.2024 को समय-12:00 बजे नायाब तहसीलदार महोदय चमोली, रा०नि० चमोली, कर निरीक्षक (प्रभारी अधिशासी अधिकारी), रा०उ०नि० पपडियाणा, रा०उ०नि० चमोली, एंव कान्सटेबिल की उपस्थिती में उक्त दानों दुकान स्वामीयों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई एव दुकानों को सील की कार्यवाही की गई।