Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- अलर्ट मोड पर प्रशासन, डीएम वंदना के निर्देश पर SDM और तहसीलदार ने किया सभी बरसाती नालों का निरीक्षण….

पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते मैदानी क्षेत्रों में नदी नाले ऊफान पर हैं। जहां गौला बैराज काजलस्तर 14 हजार क्यूसेक पहुंच गया है। डीएम वंदना सिंह के निर्देश पर एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा ने कलसिया और रकसिया नाले निरीक्षण किया। वही चोरगलिया क्षेत्र में शेरनाला और सूर्या नाला भी तूफान पर है। ऐसे में डीएम नैनीताल वंदना सिंह के निर्देश पर तहसीलदार हल्द्वानी सचिन कुमार ने चोरगलिया क्षेत्र के सूर्या नाला और शेर नाले का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने बताया कि पानी का बहाव काफी है, ऐसे में पुलिस नाले के दोनों किनारे लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं, पानी का बहाव कम होने के बाद ही लोगों को एक जगह से दूसरी जगह की ओर भेजा जा रहा है। तहसीलदार सचिन ने बताया उन्होंने सभी पटवारियों को क्षेत्र में अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जल भराव वाले क्षेत्र पर भी प्रशासन नजर बनाए हुए हैं।डीएम नैनीताल के निर्देश पर आपदा कंट्रोल रूम को पल-पल की अपडेट भेजी जा रही है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]