उत्तराखण्ड
दिल्ली सीएम केजरीवाल के देहरादून दौरे पर बोले बलूनी, बहकावे नहीं आएगी देवभूमि की जनता।
आम आदमी पार्टी जिस तरीके से देवभूमि में अपनी जमीन तलाश रही है, उसी की कड़ी में आज दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल देहरादून पहुंचे, देहरादून में अरविंद केजरीवाल प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि वह उत्तराखण्ड के लिए क्या रोड मैप के साथ चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अरविंद केजरीवाल के दौरे पर तंज कसते हुए चुटकियां ली, वही उत्तराखण्ड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने भी जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि वह पहले दिल्ली की जनता से किए गए वादों पर स्पष्टीकरण दें।
सांसद अनिल बलूनी ने कहा की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले दिल्ली वासियों को फ्री बिजली का वायदा कर हर बिल के साथ सर चार्ज, एनर्जी चार्ज, फिक्स चार्ज के नाम पर हर उपभोक्ता से पैसा वसूलते हैं, फ्री पानी की घोषणा करने वाले केजरीवाल टैंकरों से पानी पिला रहे हैं, मोहल्ला क्लीनिक की सच्चाई कोरोना काल में जगजाहिर हो चुकी है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने अपने कार्यकाल में कोई नया अस्पताल नहीं खोला। साथ ही स्कूलों को लेकर सिर्फ प्रचार प्रसार हवा हवाई साबित हुआ था। अरविंद केजरीवाल को यह जान लेना चाहिए कि उत्तराखंड की जनता बेहद जागरूक है फ्री फ्री के फार्मूले से वह बिल्कुल भी दिग्भ्रमित नहीं होगी।
सांसद बलूनी ने कहा कि सीसीटीवी महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर केजरीवाल सरकार द्वारा एक इंच भी आगे ना बढ़ाना चुनावी हथकंडो को उजागर करता है। बलूनी ने कहा कि केजरीवाल जी दिल्ली के झूठ का प्रायश्चित करने देवभूमि में गए लेकिन वहां भी वोट बैंक की राजनीति करने लगे।
उत्तराखंड की जनता राष्ट्रीय मुख्यधारा के हिसाब से सोचती और समझती है। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के लिए उत्तराखण्ड की राजनीति आसान नहीं है, क्योंकि दिल्ली के सामने देवभूमि का भौगोलिक स्वरूप कुछ अलग है। उत्तराखण्ड वासियों को बिजली-पानी फ्री नहीं चाहिए, जबकि उत्तराखण्ड के युवाओं को पलायन रोकने के तरीके व रोजगार चाहिए।