उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: हरेला पर्व पर भाजपा कार्यालय मंत्री दीपांशु शर्मा ने निभाई पर्यावरण प्रहरी की भूमिका, “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में किया पौधारोपण
हल्द्वानी: भारतीय जनता पार्टी के नगर कार्यालय मंत्री दीपांशु शर्मा ने हरेला पर्व के शुभ अवसर पर वार्ड नंबर 16 के बाजार क्षेत्र मंगल पड़ाव में स्थानीय परिवारजनों के साथ मिलकर पौधारोपण किया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए प्रेरणादायी अभियान “एक पेड़ माँ के नाम” और “हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ” के अंतर्गत आयोजित किया गया।
दीपांशु शर्मा ने इस अभियान में नेतृत्व करते हुए क्षेत्रवासियों से पौधारोपण को जीवन शैली का हिस्सा बनाने और हर पेड़ को परिवार के सदस्य की तरह संरक्षित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “माँ के सम्मान में लगाए गए पेड़ केवल पर्यावरण ही नहीं बचाते, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव को भी दर्शाते हैं। यह पर्व हमें धरती माँ के ऋण को चुकाने की प्रेरणा देता है।”
उनके साथ बड़ी संख्या में वार्डवासी शामिल हुए और सभी ने पौधों की देखभाल का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से महिलाओं, युवाओं और बच्चों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली, जिसने इसे जन-आंदोलन का रूप दे दिया। दीपांशु शर्मा की यह पहल क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के प्रति एक नई सोच और जागरूकता की मिसाल बन रही है।





