उत्तराखण्ड
19 जून को होगी वर्चुअली भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति, जानिए क्या है विशेष…
उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी कमर कस ली है, लगातार बैठकों का दौर जारी हो गया है। हल्द्वानी में भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी एक कार्यकर्ता बेस पार्टी है और पार्टी हमेशा से चुनाव को लेकर तैयार रहती है, उन्होंने बताया कि 19 जून को उत्तराखंड भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति वर्चुअल माध्यम से होगी, जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सहित संगठन के तमाम पदाधिकारी जुड़ेंगे, इसलिए आने वाले समय में चुनावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी, आने वाले कुछ महीनों बाद उत्तराखंड के अंदर विधानसभा चुनाव है, ऐसे में पार्टी जनता के बीच किन मुद्दों को लेकर जाएगी, इस पर बातचीत की जाएगी। साथ ही सरकार और संगठन के बीच किस तरह से और बेहतर तालमेल बन सके इस पर भी चर्चा की जाएगी, वही प्रदेश कार्यसमिति के बाद जिला कार्यसमिति और मंडल स्तर पर कार्यसमिति होगी।