उत्तराखण्ड
ओखलकांडा- विधायक राम सिंह कैड़ा ने मृतको के घर पहुंचकर परिजनों को दिये दो-दो लाख के चैक, सीएम के निर्देश पर डीएम ने बनवाए तत्काल चैक
ओखलकांडा ब्लॉक के छीड़ाखान से अधोड़ा -मिडार मोटर मार्ग में एक टैक्सी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा था, जिसमें डालकन्या निवासी 1. धनी देवी पत्नी रमेश पनेरू, 2. तुलसी प्रसाद पुत्र रमेश चंद्र, 3. रमा देवी पत्नी तुलसी प्रसाद, 4. तनुज पुत्र तुलसी प्रसाद 5. देविदत्त पुत्र ईश्वरी दत्त, 6. नरेश पनेरू पुत्र पुरन पनेरू, 7. राजेंद्र पनेरू पुत्र लाल मणी, ग्राम सभा अधोड़ा निवासी 8. शिवराज सिंह पुत्र कुंवर सिंह, 9. नवीन सिंह पुत्र कुंवर सिंह की मृत्यु हो गई थीं। वहीं डालकन्या निवासी हेम चंद्र पुत्र किसना नन्द व योगेश पुत्र तुलसी प्रसाद गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घायल योगेश का इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में चल रहा है। ओखलाकांडा ब्लॉक में ग्राम सभा डालकन्या छिड़ाखान के पास शुक्रवार को एक टैक्सी जीप खाई में गिरी थी, जिसकी सूचना भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा को मिली, जिसके बाद विधायक राम सिंह कैड़ा ने दर्दनाक घटना की सूचना मिलते सीएम पुष्कर धामी को दी थीं, विधायक कैड़ा के ने मृतको के परिजनों को त्वरित राहत देने की मांग की, विधायक के अनुरोध पर मुख्यमंत्री धामी ने मृतको के परिजनों को 2 – 2 लाख की मुख्यमंत्री सहायता राशि देने की घोषणा की थी।
भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने आज मृतको के परिजनों के प्रतेक घर -घर पहुंचकर मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिलाधिकारी नैनीताल के प्रयास से 2-2 लाख के चैक परिजनों को सौंपे, विधायक कैड़ा ने कहा प्रयास किया जाएगा कि मृतको परिजनों को और सहायता राशि दी जाएगी, विधायक कैड़ा ने मृतको के परिजनों के घर पहुंचकर गहरा दुःख व्यक्त कर मृतको के परिजनों को सांत्वना दी, विधायक ने दुःख व्यक्त कर मृतको के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
विधायक, स्थानीय और जिला प्रशासन ने सभी मृतको का गाँव के घाट में ही अंतिम सस्कार कर दिया गया है। विधायक ने घाट पहुंचकर श्रधांजलि अर्पित की, वही विधायक कैड़ा ने कहा जल्दी ही छिड़ाखान से अधोड़ा, मिडार मोटर मार्ग पर डामरीकरण का कार्य किया जायेगा, विधायक ने अस्पताल प्रसासन व डॉक्टरो को घायल योगेश का उचित उपचार करने को कहा है। इस दौरान विधायक के साथ एसडीएम केएन गोस्वामी, एसओ भुवन राणा, तहसीलदार राजेंद्र गिरी गोस्वामी, पटवारी हेमंत कुमार बर्मा, पीआरडी जवान नवीन भट्ट, ललित भट्ट, संदीप कुमार, केडी भट्ट, डीकर मेवाड़ी, प्रधान रमेश महरा, ईश्वर महरा, चराग बोरा, नंदन सिंह, राजीव कुमार, बलदेब पनेरू, सहित आदि लोग मौजूद रहे।