उत्तराखण्ड
ओखलकांडा – खनस्यू पुलिस ने 4 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर नरेंद्र मटियाली को पकड़ा…
एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद मीणा के द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध नशे की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।
श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण में श्री भुवन राणा, थानाध्यक्ष खनस्यू के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा खनस्यू क्षेत्र में शांति/कानून व्यवस्था अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान पतलोट कस्बे में एक दुकान संचालक को अवैध शराब की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के विरुद्ध थाना खनस्यू में मु०अ०स०:–24/2023, धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त:
नरेंद्र मटियाली पुत्र पान सिंह मटियाली, निवासी ग्राम भद्रेठा, थाना खनस्यू, जिला नैनीताल।
बरामदगी:
1 70 पव्वे अंग्रेजी शराब मार्का मेकडोवेल्स रूम।
2 75 पव्वे देशी शराब मार्का पिकनिक।
कुल 04 पेटियों में (02 पूरी एवम् 02 खुली पेटियों में)
गिरफ्तारी टीम:
- उपनिरीक्षक श्री देवेंद्र सिंह राणा ।
2.का0 श्री पान सिंह।
3.का0 श्री कश्मीर कंबोज।