उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामले में सुप्रीम कोर्ट में अब 3 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
हल्द्वानी के बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामले में अब सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 3 फरवरी को होगी। इससे पहले इस प्रकरण में 10 दिसंबर को प्रस्तावित सुनवाई नहीं हो सकी थी, जिसके बाद न्यायालय द्वारा 16 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई थी। हालांकि अब ताज़ा जानकारी के अनुसार, अगली सुनवाई की तारीख बदलकर 3 फरवरी तय कर दी गई है। जिसे माननीय सुप्रीम कोर्ट की वेब साइट में देखा जा सकता है।रेलवे ने इस मामले में अपना पक्ष मजबूती से रखते हुए करीब 30 हेक्टेयर भूमि पर अपना स्वामित्व दावा प्रस्तुत किया है। रेलवे के अनुसार इस भूमि पर लगभग 3365 से अधिक अतिक्रमण चिन्हित किए गए हैं, जहां करीब 40 हजार की आबादी निवास कर रही है।मामला हजारों परिवारों से जुड़ा होने के कारण संवेदनशील बना हुआ है। ऐसे में 3 फरवरी को होने वाली सुनवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं, जहां सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से इस प्रकरण की दिशा तय होगी।





