उत्तराखण्ड
अब वनभूलपुरा में लगेगी लोगो को कोविड वैक्सीन:नवाब।
हल्द्वानी में सबसे घनी आबादी वाला क्षेत्र बनभूलपुरा है जहाँ करीब 1 लाख लोग रहते हैं ऐसे में यहाँ कोविड वैक्सिनेशन सेंटर का खुलना बेहद जरूरी है, वही बनभूलपुरा की जरूरतों को समझते हुए अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने डीएम नैनीताल को बनभूलपुरा क्षेत्र में दो कोविड वैक्सीनेशन सेंटर खोले जाने के सम्बंध में एक पत्र लिखा है, मजहर नईम नवाब का कहना है की बनभूलपुरा में कोविड वैक्सिनेशन को लेकर लोगो मे जागरूकता लाने की जरूरत है,
यहां काफी घनी आबादी है ऐसे में यहां के लोगो को कोविड की वैक्सीन लगाई जानी बेहद जरूरी है,बनभूलपुरा में ललित आर्य महिला इंटर कॉलेज और सीएचसी सेंटर में कोविड वैक्सिनेशन सेंटर स्थापित किया जाय, वही उन्होंने कहा की डीएम नैनीताल से उनको अच्छा रिपॉन्स मिला है और जल्द ही कोविड वैक्सिनेशन सेंटर खुल जायेगा।