उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- सूदखोरों पर अब डीएम की नज़र, प्रशासन जल्द कसेगा शिकंजा, इन क्षेत्रों में सक्रिय हैं ब्याज माफिया…(वीडियो)
हल्द्वानी में ब्याज माफियों के ऊपर शिकंजा कब कसा जाएगा, अवैध तरीके से ब्याज का धंधा करने वालों की लिस्ट बनाई जाएगी और उनके ऊपर नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। आज हल्द्वानी में डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने कैंप ऑफिस में पत्रकारों के सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि अवैध तरीके से जो लोग भी ब्याज पर पैसा देने का काम कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हल्द्वानी में इन दिनों ब्याज माफिया पूरी तरह से अपनी बदमाशी दिखा रहे हैं, जिसके चलते कुछ लोगों ने सुसाइड तक कर लिया है। एक ब्याज माफिया के ऊपर पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज किया है और अब डीएम ब्याज माफियाओं के खिलाफ सख्त तेवर अपनाने जा रही है। गौलापार, देवलचौड़, तिकोनिया, गांधी नगर, लामाचौड़, कुल्यालपुरा, काठगोदाम, कुसुमखेड़ा, ऊँचापुल समेत कई ऐसी जगह है जहां पर ब्याज माफिया अपना काम धड़ल्ले से कर रहे हैं और वह बेधड़क 10% से लेकर 20% तक ब्याज पर पैसा देते हैं, साथ ही ब्याज ना देने की सूरत पर वह पीड़ित के घर जाकर धमकियां देते हैं।
साथ ही गाली गलौज मारपीट करते हैं, वही अगर ब्याज की समय से नहीं मिलने पर तो सूदखोर द्वारा उनके वाहनों को कब्जें में ले लिया जाता हैं, जो पूरी तरह से अवैध धंधा चल रहे हैं। इसकी सूचना प्रशासन और पुलिस के कानों तक नहीं पहुंचती लेकिन अब ऐसा नहीं है, अब जल्द इन ब्याज माफिया के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।