उत्तराखण्ड
हरीश रावत के चेहरे पर नहीं सामूहिक नेतृत्व पर कांग्रेस लड़ेगी विधानसभा चुनाव : खेड़ा
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने हल्द्वानी पहुंचकर बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री एवं चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत के चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ेगी, उनका कहना है कि पार्टी में एक राय शुमारी होने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।
फिलहाल उन्होंने हरीश रावत के चेहरे पर चुनाव लड़ने की बात पर साफ इनकार करते हुए सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही, वहीं उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपने बड़े नेताओं के अनुभव के आधार पर महंगाई, पलायन, भ्रष्टाचार, युवाओं को रोजगार देने जैसे अहम मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी।
साथ ही भाजपा से यह जबाव मांगा जाएगा कि उन्होंने पांच साल के कार्यकाल में तीन मुख्यमंत्री क्यों बदले, पवन खेड़ा ने कहा की उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार आएगी तो युवाओं को रोजगार देने के साथ ही प्रदेश के अंदर बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल और सड़क बनाने के क्षेत्र में काम किया जाएगा। वहीं उन्होंने आम आदमी पार्टी को नगर में नई नवेली पार्टी को कोई गंभीरता से नहीं लेता है, ऐसे में उत्तराखंड के अंदर उनका कोई असर नहीं पड़ेगा।