Connect with us

उत्तराखण्ड

नहीं सुधरे तो तीसरी लहर के लिए रहे तैयार, ऐसे बढ़ रहा रिप्रोडक्टिव रेट

तीसरी लहर को लेकर पूरा देश अलर्ट मोड पर है। ऐसे में कई राज्यों में अब धीरे-धीरे कोरोना केस बढ़़ रहे है। लोग अभी तक भी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे है। गुरुवार को ही उत्तराखंड में कोरोना के 24 नए मामले सामने आए है। अब राज्य मेेंं 418 केस सक्रिय मामले हैं।अभी तक राज्य कुल कोरोना मरीजों की संख्या 342526 हो गई है। प्रदेश में कुल 7369 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

राज्य सरकार ने स्कूल खोल दिये है। अब 18 से कई निजी स्कूल भी खुल जायेंगे। ऐसे में बच्चों को खतरा बढ़ सकता है। वैसे भी कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए सबसे खतरनाक बताई गई है। ऐसे में स्कूलों का खुलना कही भारी न पड़ जाय। हालांकि हाल ही में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने एक बयान में कहा था कि अगर स्कूल बंद करने की नौबत आयी तो करेंगे।

स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो वायरस में एक बार फिर से तेजी के संकेत मिल रहे हैं। कोरोना के प्रसार को दर्शाने वाले रिप्रोडक्टिव रेट आठ राज्यों में एक से अधिक हैं। यह दर कुछ समय पूर्व 0.6 पर पहुंच गई थी। जो अब बढक़र 1.2 हो गई है। तीन राज्यों में यह और भी अधिक है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल का कहना है कि वैश्विक महामारी खत्म होने से अभी बहुत दूर है। जहां तक भारत की बात करें तो कोरोना की दूसरी लहर अब भी खत्म नहीं हुई है। एक्सपट्र्स की माने तों देश में अगस्त से अक्तूबर तक कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]