उत्तराखण्ड
नैनीताल : भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही करेगी धामी सरकार,मंदिर माला मानस खंड के कार्यों का किया सीएम पुष्कर धामी ने निरीक्षण…
राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुँचे है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरोवर नगरी नैनीताल में चल रहे मंदिर माला मानस खंड के तहत किए जा रहे विकास कार्यो का अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने के उपरांत नव निर्मित भोटिया माला बाजार की दुकानों व डीएसए मैदान में बने बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन भी किया, सीएम धामी ने इस दौरान बास्केट बॉल कोर्ट में बास्केट भी की, जिसे खिलाड़ी और जनता ने खूब सराहा,
इस दौरान पत्रकार से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिर माला मानस खण्ड के तहत किए जा रहे विकास कार्यो के लिए 12 करोड़ की धनराशि राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत की गई है। पुष्कर सिंह धामी ने कहा उनकी सरकार भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही करेगी चाहे वह किसी पर पद पर क्यो न हो भ्रष्टाचारियो को बख्सा नही जाएगा।इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट,नगर अध्यक्ष नितिन कार्की,मेयर गजराज बिष्ट मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू, उत्तराखंड जलागम परिषद उपाध्यक्ष शंकर कोरंगा,विधायक सरिता आर्य,राम सिंह कैड़ा,कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत,आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल समेत जिला प्रशासन और पुलिस के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।





