उत्तराखण्ड
नैनीताल- वाह री दबंगई… लोनिवि की सड़क पर गेट बनाकर लगा डाला ताला
एक ओर नैनीताल हाईकोर्ट के निर्देश पर पूरे प्रदेश में सड़कों पर हुए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। दूसरी ओर नैनीताल जिले के भीमताल के सांगुड़ीगांव को जाने वाली सड़क पर व्यक्ति ने निजी गेट डालकर रास्ता रोक दिया है। सड़क बंद होने से आम लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। वहीं लोक निर्माण विभाग भी मामले में कार्रवाई से बच रहा है।लोक निर्माण विभाग ने कुछ साल पहले भीमताल मुख्य बाजार से सोन गांव तक एक सड़क का कटान किया। यह सड़क यहां से होते हुए नौकुचियाताल मार्ग को जोड़ती है। लोक निर्माण विभाग ने स्थानीय ग्रामीणों को लाभ देने के लिए करीब 20 लाख की लगात से इस सड़क का निर्माण किया। सड़क बनने से लोगों को लाभ भी हुआ। पर लोनिवि के साथ एक स्थानीय ग्रामीण का मुआवजे को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बीच ही व्यक्ति ने लोनिवि की सरकारी सड़क पर ही गेट बनाकर उस पर ताला डाल दिया। ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों व नौकुचियाताल जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लाखों रूपए खर्च करने के बाद भी लोनिवि इस सड़क का लाभ स्थानीय ग्रामीणों को नहीं दिला पा रहा। ऐसे में स्थानीय लोगों ने अब यह मामला प्रशासन के समक्ष उठाने का निर्णय लिया है।मोहन तिवारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया की यह सड़क का मामला काफी पुराना है। सड़क का आधा निर्माण हो चुका है एक स्थानीय व्यक्ति ने मुआवजे के विवाद के बीच सड़क पर ही गेट डाल दिया। विभाग मुआवजा देने को तैयार है। नियमानुसार सरकारी सड़क पर गेट नहीं डाला जा सकता यह अतिक्रमण की श्रेणी में आता है।